12 नवंबर 2022 के करेंट अफेयर्स
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 25 प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न 1. हाल ही में शान्ति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 08 नवंबर
(B) 10 नवंबर ✅
(C) 09 नवंबर
(D) 11 नवंबर
प्रश्न 2. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) केरल ✅
(D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 3. 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा?
(A) जापान
(B) भारत ✅
(C) सिंगापुर
(D) इटली
प्रश्न 4. हाल ही में किस शहर ने पहली बार ‘नगरपालिका बांड’ जारी किया है?
(A) पुणे
(B) बेंगलुरु
(C) वड़ोदरा ✅
(D) भोपाल
प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) गोवा ✅
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 6. हाल ही में एडिडास’ ने कंपनी के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(A) एस कृष्णामौली
(B) ब्योर्न गुल्डेन ✅
(C) आर सावंतन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7. हाल ही में कहां :COP27′ में जलवायु के लिए मैंग्रोव गठबंधन में भारत शामिल हुआ है?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) मिस्र ✅
(D) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 8. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर स्टीफन मायबर्ग ने संन्यास की घोषणा की है?
(A) इंग्लैंड
(B) नीदरलैंड ✅
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
प्रश्न 9. हाल ही में इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन’ की 42वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्घाटन कहां हुआ है?
(A) देहरादून ✅
(B) भोपाल
(C) हैदराबाद
(D) पुणे
प्रश्न 10. हाल ही में पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित होगा?
(A) मुंबई
(B) वाराणसी ✅
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11. 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कौन करेगा?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) हरियाणा
प्रश्न 12. हाल ही में ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) अजय सिंह
(B) रमेश केजरीवाल ✅
(C) गोपाल विट्ठल
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. हाल ही में T20I में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) रोहित शर्मा
(B) शिखर धवन
(C) विराट कोहली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. हाल ही में 18वां अंतर्राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन कहां होगा?
(A) कोच्चि ✅
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल
प्रश्न 15. हाल ही में अजीत अंजुम और किस पत्रकार को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिलेगा?
(A) अभिषार शर्मा
(B) पुण्य प्रसून वाजपेयी
(C) आरफा खानम ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 08 नवंबर
(B) 09 नवंबर ✅
(C) 10 नवंबर
(D) 11 नवंबर
प्रश्न 17. 09 नवंबर, 2022 को किसे वर्ष 2022 का 32वाँ बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) मधु कांकरिया
(B) डॉ. माधव हाडा ✅
(C) विजय वर्मा
(D) मोहनकृष्ण बोहरा
प्रश्न 18. 10 से 12 नवंबर, 2022 तक कहां पर 18वाँ अंतर्राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है?
(A) कोच्चि ✅
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद
प्रश्न 19. खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 24 की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश ✅
प्रश्न 20. हाल ही में जारी Qs एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कौन-सा संस्थान शीर्ष पर है?
(A) पेकिंग यूनिवर्सिटी ✅
(B) यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
(C) आईआईटी बॉम्बे
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
प्रश्न 21. हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने भारत के पहले सॉवरेन ग्रीन बॉण्ड फ्रेमवर्क को मंजूरी दी है। किस बजट में इसको जारी करने का प्रस्ताव किया गया था?
(A) बजट 2019-20
(B) बजट 2020-21
(C) बजट 2021-22
(D) बजट 2022-23 ✅
प्रश्न 22. हाल ही में अमेरिका के मैरीलैंड की गवर्नर बनने वाली पहली प्रवासी महिला है?
(A) जेनिफर राजकुमार
(B) शीला मूर्ति
(C) अरुणा मिलर ✅
(D) वनीता गुप्ता
प्रश्न 23. 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(A) भारत ✅
(B) चीन
(C) ब्राजील
(D) अमेरिका
प्रश्न 24. 09-19 नवंबर, 2022 को 15वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप कहां आयोजित की जा रही है?
(A) रूस
(B) नेपाल
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया ✅
प्रश्न 25. 10 नवंबर, 2022 को किस देश ने दूसरी बिम्सटेक कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की है?
(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) भारत ✅
(D) नेपाल