Current Affairs 29 September 2022

8 / 100

29 सितंबर 2022 के करेंट अफेयर्स
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न 1. हाल ही में विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 25 सितंबर
(B) 27 सितंबर ✅
(C) 26 सितंबर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘जनजातियों पर विश्वकोश’ जारी किया है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3. हाल ही में ‘NPCI’ के MD&CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) नलिन नेगी
(B) दिलीप अस्बे ✅
(C) राजेश वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4. हाल ही में किस राज्य को ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022’ मिला है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 5. हाल ही में स्टैशफिन के स्वतंत्र निदेशक कौन बने हैं?
(A) अक्षय मुंद्रा
(B) विजय जसुजा ✅
(C) रंजीत रथ
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. हाल ही में कौन इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी?
(A) जियोर्जिया मेलोनी ✅
(B) डेनिएला सैंटानचे
(C) मारा कारफग्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने फ्लाईबिग उड़ान का उद्घाटन किया है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) मणिपुर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. हाल ही में किस मंत्रालय ने JALDOOT एप’ विकसित किया है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय ✅
(C) पर्यावरण मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. हाल ही में किसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A) आशा पारेख ✅
(B) रेखा
(C) हेमा मालिनी
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10. हाल ही में किसे ‘ESIC’ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) दिलीप टिर्की
(B) राजेन्द्र कुमार ✅
(C) प्रवीण छावड़ा
(D) जितेन्द्र सिंह

प्रश्न 11. हाल ही में किसने ‘वन वीक वन लैब’ थीम आधारित अभियान की घोषणा की है?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) अमित शाह
(C) डॉ जितेन्द्र सिंह ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. हाल ही में किस देश ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है?
(A) चीन
(B) रूस ✅
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न 13. हाल ही में ‘OECD’ ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.9% ✅
(B) 7.3%
(C) 7.8%
(D) 9.6%

प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने ऑनलाइन जुए’ को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु ✅
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड

प्रश्न 15. हाल ही में किस देश ने दो नए प्रायोगिक उपग्रह शियान-14 और शियान-15 लांच किये हैं?
(A) फ्रांस
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16. प्रतिवर्ष विश्व रेबीज़ दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 27 सितंबर
(B) 28 सितंबर ✅
(C) 29 सितंबर
(D) 30 सितंबर

प्रश्न 17. 27 सितंबर, 2022 को टाटा स्टील ने कहां पर कदमा जैव विविधता पार्क का उद्घाटन किया है?
(A) जमशेदपुर ✅
(B) चंडीगढ़
(C) जयपुर
(D) हैदराबाद

प्रश्न 18. हाल ही में चर्चा में रहा ऑपरेशन ऑक्टोपस किससे संबंधित है?
(A) ED और NIA ✅
(B) NGT
(C) CIB
(D) CID

प्रश्न 19. 27 सितंबर, 2022 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कहां पर बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (VSHORADS) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(A) श्रीहरिकोटा
(B) रानीखेत
(C) पोकरण
(D) चाँदीपुर ✅

प्रश्न 20. सितंबर, 2022 में सऊदी अरब का नया प्रधानमंत्री किसे बनाया गया है?
(A) सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़
(B) मोहम्मद बिन सलमान ✅
(C) प्रिंस खालिद
(D) सलमान खान

प्रश्न 21. 28 सितंबर, 2022 को भारत सरकार ने किसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है?
(A) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
(B) लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू
(C) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
(D) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ✅

प्रश्न 22. 28 सितंबर, 2022 को कहां पर लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) अयोध्या ✅
(D) इंदौर

प्रश्न 23. हाल ही में कौन-सा राज्य जनजातियों का विश्वकोश जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) ओडिशा ✅
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान

प्रश्न 24. रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश ✅

प्रश्न 25. हाल ही में भारत की तरफ से किसने संयुक्त समुद्री बल (CMF) के वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास ‘ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस’ में भागीदारी की है?
(A) INS अरिहंत
(B) INS सुनयना ✅
(C) INS विक्रांत
(D) INS विराट

Leave a Reply