▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 23 प्रश्न उत्तर ▪️
? 27 सितंबर 2022 (मंगलवार) ?
प्रश्न 1. प्रतिवर्ष भारत में अंत्योदय दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 सितंबर
(B) 25 सितंबर ✅
(C) 26 सितंबर
(D) 27 सितंबर
प्रश्न 2. हाल ही में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं?
(A) विराट कोहली
(B) शिखर धवन
(C) रोहित शर्मा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. हाल ही में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और किस देश ने ‘APOA’ का गठन किया है?
(A) भूटान
(B) नेपाल ✅
(C) बांग्लादेश
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4. हाल ही में किस बैंक के MD&CEO ने हैदराबाद में हैकिंग लैब का उद्घाटन किया है?
(A) BOB
(B) PNB
(C) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मुकाबले में किस राज्य की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) दिल्ली
(B) गुजरात ✅
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. हाल ही में कौनसी क्रिकेट टीम एक साल में वनडे, टी-20 और टेस्ट में 10 विकेट से हारने वाली पहली टीम बन गयी है?
(A) इंग्लैंड ✅
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहां गोलमेज सम्मेलन को संबोधित किया है?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) अमेरिका ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
**प्रश्न 8. हाल ही में इजराइल और किस देश ने AI का उपयोग करते हुए लाल सागर में संयुक्त नौसैन्य अभियान किया है?
(A) रूस
(B) अमेरिका ✅
(C) जर्मनी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. हाल ही में कहां दर्द निवारक दवा ‘ट्रामाडोल’ के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है?
(A) सिडनी ✅
(B) नई दिल्ली
(C) पेरिस
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. हाल ही में किसे इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) का अध्यक्ष चुना गया है?
(A) के. राजा प्रसाद रेड्डी ✅
(B) मोहित जैन
(C) विष्णु चौधरी
(D) एल. आदिमूलम
प्रश्न 11. हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में 5G सेवाएं कौन लांच करेंगे?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. हाल ही में किस देश की लैब में पहली बार आर्कटिक भेडियों की क्लोनिंग कर के नया भेड़िया तैयार किया गया है?
(A) रूस
(B) चीन ✅
(C) जापान
(D) अमेरिका
प्रश्न 13. हाल ही में ‘NASA’ के परसेवरेंस रोवर ने किस ग्रह की सतह पर कार्बनिक पदार्थ की खोज की है?
(A) मंगल ✅
(B) वृहस्पति
(C) शुक्र
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘मातृभूमि योजना पोर्टल’ लांच करेगी?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश ✅
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड
प्रश्न 15. हाल ही में किस देश में गेंहू, राई, जौ, मक्का , बाजरा, जई समेत 19 अन्य अनाज निर्यात पर प्रतिबंध लहा है?
(A) फ्रांस
(B) सिंगापुर
(C) बेलारूस ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16. हाल ही में किस भारतीय लेखिका को हरमन केस्टन पुरस्कार 2022 दिये जाने की घोषणा की गई है?
(A) एनी जैदी
(B) अखिल शर्मा
(C) गीतांजलि श्री
(D) मीना कंडासामी ✅
प्रश्न 17. चर्चा में रहा ऑपरेशन मेघ चक्र किससे संबंधित है?
(A) आतंकवादी गतिविधियां
(B) तस्कर और ड्रग्स
(C) कृषि जलवायु
(D) बाल यौन शोषण ✅
प्रश्न 18. देश का दूसरा नैनो खाद प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
(A) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ✅
(B) कलोल, गुजरात
(C) भोपाल, मध्य प्रदेश
(D) बीकानेर, राजस्थान
प्रश्न 19. 25 सितंबर, 2022 को किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव की शुरुआत हई है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना ✅
प्रश्न 20. 25 सितंबर, 2022 को किसने क्रिकेट का दिलीप ट्रॉफी 2021-22 का खिताब जीता है?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) पश्चिम क्षेत्र ✅
(D) दक्षिण क्षेत्र
प्रश्न 21. 26 सितंबर, 2022 को किस मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ टॉयकैथॉन’ नामक प्रतियोगिता लॉन्च की गई है?
(A) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ✅
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय
प्रश्न 22. जॉर्जिया मेलोनी किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी?
(A) स्वीडन
(B) सिंगापुर
(C) स्पेन
(D) इटली ✅
प्रश्न 23. हाल ही में चर्चा में रहा ‘नोरू’ क्या है?
(A) खेल
(B) चक्रवात ✅
(C) मिसाइल
(D) कोविड वैक्सीन