▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 17 प्रश्न उत्तर ▪️
? 16 सितंबर 2022 (शुक्रवार) ?
Q.1. देश का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर किसे घोषित किया गया है?
(A) अलीपुर चिड़ियाघर
(B) अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क
(C) श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन
(D) पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ✅
Q.2. ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस (एबीसी) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) आरके स्वामी
(B) हॉर्मुज्ड मसानी
(C) प्रताप पवार ✅
(D) संजय मोहंती
Q.3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 6 सेंट्रल जेलों में ‘ART डिस्पेंसेशन सेंटर’ लांच किये हैं?
(A) गुजरात
(B) असम ✅
(C) महाराष्ट्र
(D) मंगोलिया
Q.4. हाल ही में किसने नई किताब ‘विल पॉवर’ लिखी है?
(A) सत्येन्द्र प्रकाश
(B) रवि किशन टक्कर
(C) सोजर्ड मारिन ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में जीन ल्यूक गोडार्ड का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) फिल्म निर्माता ✅
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) आंध्र प्रदेश ✅
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में UAE की प्रमुख स्वास्थय सेवा कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
(A) आमिर खान
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरुख़ खान ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में दूसरी बार भारत के अटॉर्नी जनरल कौन बनेंगे?
(A) राजेश वर्मा
(B) मुकुल रोहतगी ✅
(C) प्रसाद के पणिकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय कहां स्थापित होगा?
(A) तेलंगाना ✅
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Q.10. हाल ही में वरिष्ठ राजनयिक प्रकाश चंद्र को कहां भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) मलेशिया
(B) इरिट्रिया ✅
(C) सिंगापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किसने लेह में ‘लद्दाख स्क्रीन राइटर्स फेयर’ का उद्घाटन किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) एस जयशंकर
(C) आर के माथुर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है?
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब ✅
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
Q.13. हाल ही में G-20 अध्यक्षता के दौरान भारत किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित करेगा?
(A) बांग्लादेश ✅
(B) मालदीव
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य कौनसा बना है?
(A) केरल
(B) झारखंड ✅
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड
Q.15. हाल ही में ट्विटर पर 50 मिलियन फ़ॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) विराट कोहली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.16. हाल ही में हिंदी दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 12 सितंबर
(B) 14 सितंबर ✅
(C) 13 सितंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.17. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच JIMEX 2022 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) जापान ✅
(D) इनमें से कोई नहीं