Current Affairs 15 September 2022

6 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 30 प्रश्न उत्तर ▪️
? 15 सितंबर 2022 (गुरूवार) ?

Q.1. हाल ही में किस राज्य में दुनियां का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति संग्रहालय स्थापित किया जाएगा?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा ✅
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Q.2. हाल ही में भारत ने किस देश को मानवीय सहायता की 12वीं खेप भेजी है?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) यूक्रेन ✅
(D) मलेशिया

Q.3. हाल ही में ‘जोआओ लोरेंको’ किस देश की दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गये हैं?
(A) सूडान
(B) अंगोला ✅
(C) मोरक्को
(D) मंगोलिया

Q.4. हाल ही में अमेरिकन एक्सप्रेस ने भारतीय इकाई का CEO किसे नियुक्त किया है?
(A) सत्येन्द्र प्रकाश
(B) रवि किशन टक्कर
(C) संजय खन्ना ✅
(D) संजीव राय

Q.5. हाल ही में जेवियर मारियास का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) लेखक ✅
(C) पत्रकार
(D) मूर्तिकार

Q.6. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया गया है?
(A) ग्रेटर नॉएडा ✅
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) आगरा

Q.7. हाल ही में अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ कौन बने हैं?
(A) सिकंदर रजा
(B) तहलिया मैक्गा
(C) उपर्युक्त दोनों ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में नायरा एनर्जी ने किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(A) राजेश वर्मा
(B) प्रसाद के पणिकर ✅
(C) अनुज पोद्धार
(D) ओम प्रकाश शर्मा

Q.9. हाल ही में कौनसा राज्य ‘हिंसक कुत्तों’ को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा?
(A) केरल ✅
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

**Q.10. हाल ही में किस देश का ‘हार्लेम शहर’ मांस विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला शहर बना है?

(A) मलेशिया
(B) नीदरलैंड ✅
(C) सिंगापुर
(D) यूक्रेन

Q.11. हाल ही में किसने ‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022’ जारी की है?
(A) पीयूष गोयल
(B) एस जयशंकर
(C) मनसुख मंडाविया ✅
(D) अमित शाह

Q.12. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2025 तक कहां दुनियां का सबसे बड़ा कार्बन फाइबर प्लांट बनाएगी?
(A) कर्नाटक
(B) गजरात ✅
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

Q.13. हाल ही में सिबी जॉर्ज को किस देश में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) जापान ✅
(B) मालदीव
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) सिंगापुर

Q.14. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना’ शुरू कर रही है?
(A) केरल
(B) छत्तीसगढ़ ✅
(C) कर्नाटक
(D) मेघालय

Q.15. हाल ही में पहला राजा मिर्च महोत्सव कहां मनाया गया है?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड ✅
(D) केरल

Q.16. 25 सितंबर, 2022 से राजस्थान के किस बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू की जाएगी?
(A) खाजूवाला, बीकानेर ✅
(B) बबलियान वाला, जैसलमेर
(C) बाखासर, बाड़मेर
(D) मुनाबाव, बाड़मेर

Q.17. राजस्थान में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉन्क्लेव’ का आयोजन कहां किया गया है?
(A) उदयपुर
(B) कोटा ✅
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Q.18. विश्व का पहला ‘संस्कार केन्द्र’ राजस्थान के किस जिले में खोला जाएगा?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) झुंझुनूं ✅

Q.19. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विवि के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार किसे दिया गया है?
(A) के. एल. श्रीवास्तव
(B) सुधी राजीव
(C) प्रो. अजय कुमार शर्मा ✅
(D) सुधीर चौधरी

Q.20. सातवाँ बीकानेर थियेटर फेस्टिवल कब आयोजित किया जाएगा?
(A) 14 से 18 अक्टूबर, 2022 ✅
(B) 4 से 8 अक्टूबर, 2022
(C) 24 से 28 अक्टूबर, 2022
(D) 18 से 22 सितंबर, 2022

Leave a Reply