Current Affairs 12 September 2022

11 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 30 प्रश्न उत्तर ▪️
? 12 सितंबर 2022 (सोमवार) ?

Q.1. हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) आइसलैंड
(B) स्विट्ज़रलैंड ✅
(C) नॉर्वे
(D) सिंगापुर

Q.2. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान के लिए 450 मिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है?
(A) चीन
(B) सिंगापुर
(C) अमेरिका ✅
(D) फ्रांस

Q.3. हाल ही में HDFC बैंक ने किस राज्य में बैंक ऑन व्हील्स’ का अनावरण किया है?
(A) असम
(B) गुजरात ✅
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Q.4. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकार उच्चायुक्त कौन बने हैं?
(A) बी के त्यागी
(B) पीटर एल्बर्स
(C) वोल्कर तुर्क ✅
(D) सिनी शेट्टी

Q.5. हाल ही में किस राज्य के पद्मश्री पुरस्कार विजेता कलाकार राम चंद्र मांझी का निधन हुआ है?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार ✅
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक

Q.6. हाल ही में कितने मीटर की थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा बने हैं?
(A) 87.24 मीटर
(B) 83.73 मीटर
(C) 86.94 मीटर
(D) 88.44 मीटर ✅

Q.7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दुर्लभ बीमारियों वाले SC/ST रोगियों के लिए मौद्रिक सहायता की घोषणा की है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक ✅
(D) महाराष्ट्र

Q.8. हाल ही में प्रधानमंत्री TB मुक्त अभियान किसने शुरू किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) द्रौपदी मुर्मू ✅
(C) अमित शाह
(D) रामनाथ कोविंद

Q.9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने फल्गु नदी पर भारत के सबसे लंबे रबर बांध का उद्घाटन किया है?
(A) बिहार ✅
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Q.10. हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) 92
(B) 96 ✅
(C) 94
(D) 99

Q.11. हाल ही में 5वीं भारत अमेरिका समुद्री सुरक्षा वार्ता का आयोजन कहां किया गया है?
(A) मुंबई
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) नई दिल्ली ✅
(D) जयपुर

Q.12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने CHHATA नाम से वर्षा जल संचय योजना शुरू की है?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा ✅
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

Q.13. हाल ही में मिस अर्थ इंडिया 2022 का खिताब किसने जीता है?
(A) वंशिका परमार ✅
(B) सिनी शेट्टी
(C) ख़ुशी पटेल
(D) रूबी शर्मा

Q.14. हाल ही में किस देश ने निवारक परमाणु हमले के लिए नए क़ानून को पारित किया है?
(A) फ्रांस
(B) उत्तर कोरिया ✅
(C) कनाडा
(D) चीन

Q.15. हाल ही में ई अभियोजन पोर्टल के उपयोग में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) गुजरात

Q.16. हाल ही में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 08 सितंबर
(B) 10 सितंबर ✅
(C) 09 सितंबर
(D) 11 सितंबर

Q.17. हाल ही में किस राज्य ने ‘Residents Safety and Security Act’ नामक बहुद्देशीय पोर्टल लांच किया है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मेघालय ✅
(D) केरल

Q.18. हाल ही में किस राज्य में ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर’ बनेगा?
(A) केरल
(B) गुजरात ✅
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Q.19. हाल ही में स्पाइसजेट एयरलाइन ने किसे अपना CFO नियुक्त किया है?
(A) बी के त्यागी
(B) पीटर एल्बर्स
(C) आशीष कुमार ✅
(D) रविंदर टक्कर

Q.20. हाल ही में बी बी लाल का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) पुरातत्वविद ✅
(C) पत्रकार
(D) लेखक

Q.21. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(A) देविका बुलचंदानी ✅
(B) रंजीत रथ
(C) रविंदर टक्कर
(D) ओम प्रकाश शर्मा

Q.22. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार किसानों को एक विशिष्ट फ़ार्म आईडी प्रदान करेगी?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) मणिपुर

Q.23. हाल ही में किसने स्वच्छ अमृत महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) हरदीप सिंह पुरी ✅
(C) अमित शाह
(D) ममता बनर्जी

Q.24. हाल ही में कौनसा राज्य पहली बार रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी कौन करेगा?
(A) सिक्किम ✅
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Q.25. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया ✅
(C) न्यूजीलैंड
(D) पाकिस्तान

Q.26. हाल ही में Meity ने कहां 500 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण क्लस्टर को मंजूरी दी है?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) पुणे ✅
(D) नई ​दिल्ली

Q.27. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों का विलय किया है?
(A) गुजरात
(B) असम ✅
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

Q.28. हाल ही में भारतीय सेना ने कहां संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक’ शुरू किया है?
(A) पंजाब ✅
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

Q.29. हाल ही में किस देश ने भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा को मेधावी सेवा पदक से सम्मानित किया है?
(A) फ्रांस
(B) सिंगापुर ✅
(C) कनाडा
(D) न्यूजीलैंड

Q.30. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दो नए जिलों का उद्घाटन किया है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़ ✅
(D) उत्तर प्रदेश

Leave a Reply