Current Affairs 2 September 2022

11 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 22 प्रश्न उत्तर ▪️

? 2 सितंबर 2022 (शुक्रवार) ?

Q.1. हाल ही में मलेशिया ने किस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है?
(A) 29 अगस्त
(B) 31 अगस्त ✔️
(C) 30 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में महाराष्ट्र में कहां दिव्यांग पार्क’ का उद्घाटन किया गया है?
(A) पुणे
(B) मुंबई
(C) नागपुर ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कृषि मजदूरों के बच्चों के लिए ‘विद्यानिधि योजना’ का विस्तार किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) कर्नाटक ✔️
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र

Q.4. हाल ही में अभिजीत सेन का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) पत्रकार
(C) अर्थशास्त्री ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किसे IMF में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?
(A) मुकुल जैन
(B) कृष्णमूर्ति सुब्रमन्यम ✔️
(C) अनुराग ठाकुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में टाटा स्टील ने कहां स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए पंजाब सरकार के साथ समझौता किया है?
(A) लुधियाना ✔️
(B) अमृतसर
(C) जालंधर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. हाल ही में थाईलैंड में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) विक्रम दोरईस्वामी
(B) प्रणय कुमार वर्मा
(C) नागेश सिंह ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में किस राज्य में एक विशाल दवा पार्क’ बनेगा?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश ✔️
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Q.9. हाल ही में मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO कौन बने हैं?
(A) संतोष अय्यर ✔️
(B) धरमवीर सिंह
(C) बिजेंदर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहां मेघदूत मशीनें लगायीं हैं?
(A) वाराणसी स्टेशन
(B) मुंबई स्टेशन ✔️
(C) गोरखपुर स्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में दनियां का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक वैदिक तारामंडल का मंदिर’ कहां बनेगा?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में मिस दिवा यूनिवर्स 2022 कौन बनीं हैं?
(A) सिनी शेट्टी
(B) दिविता राय ✔️
(C) ख़ुशी पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत HMS प्रिंस ऑफ़ वेल्स क्षतिग्रस्त हुआ है?
(A) UK ✔️
(B) फ्रांस
(C) डेनमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही में दुनियां के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं?
(A) जेफ़ बेजोस
(B) गौतम अडानी ✔️
(C) बर्नार्ड अर्नाल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में जारी NCRB रिपोर्ट के अनुसार बलात्कार के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान ✔️
(D) आंध्र प्रदेश

Q.16. भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह किस महीने मनाया जाता है?
(A) अगस्त
(B) अक्टूबर
(C) सितंबर ✔️
(D) नवंबर

Q.17. भारत सरकार ने जैव विविधता संरक्षण पर किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) नेपाल ✔️
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) सिंगापुर

Q.18. निम्न में से किनको, विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है?
(A) रवि कुमार दहिया और साक्षी मलिक
(B) बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ✔️
(C) दीपक पुनिया और रवि कुमार दहिया
(D) योगेश्वर दत्त और विनेश फोगाट

Q.19. कौन सा भारतीय क्रिकेटर T20I क्रिकेट में सर्वाधिक औसत वाला बल्लेबाज बन गया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) हार्दिक पांड्या
(C) के.एल राहुल
(D) विराट कोहली ✔️

Q.20. कौन सी फार्मा कंपनी भारत का पहला सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लॉन्च करेगी?
(A) डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज
(B) जायडस लाइफसाइंसेज
(C) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ✔️
(D) ग्लेनमार्क फार्मा लिमिटेड

Q.21. किस राज्य ने किसानों के कल्याण के लिए ‘रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना’ शुरू की है?
(A) मेघालय ✔️
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Q.22. T20I मैचों में 3500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) मार्टिन गप्टिल
(B) रोहित शर्मा ✔️
(C) विराट कोहली
(D) बाबर आजम

Leave a Reply