▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 27 अगस्त 2022 (शनिवार) ?
Q.1. हाल ही में 24 अगस्त को किस देश ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है?
(A) ब्राजील
(B) यूक्रेन ✅
(C) सिंगापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस शहर में राजस्थान के पहले सुव्यवस्थित मोटर बाजार का उद्घाटन किया गया है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा ✅
(D) जोधपुर
Q.3. हाल ही में हाइड्रोजन से चलने वाली यात्री ट्रेन की शुरुआत कहां हुयी है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी ✅
(C) इटली
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस बैंक में क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए टाटा न्यू के साथ साझेदारी की है?
(A) एक्सिस बैंक
(B) ICICI बैंक
(C) HDFC बैंक ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ न्यूरोलॉजी के फेलो के रूप में चुना गया है?
(A) रंजीत रथ
(B) एन वी सुंदरा ✅
(C) रविंदर टक्कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किस देश ने दुनियां में सबसे कम प्रजनन दर का अपना रिकॉर्ड तोड़ा है?
(A) दक्षिण कोरिया ✅
(B) रूस
(C) उत्तर कोरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में 3.5km लंबी मालगाड़ी का परिक्षण किया गया, उसका नाम क्या है?
(A) सीमांत रेल
(B) अमृत गाडी
(C) सुपर वासुकी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में न्यू इंडिया: सेलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19 नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) एम वेंकैया नायडू ✅
(C) अमित शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर एक कार्यकारी समूह की स्थापना की घोषणा की है?
(A) ऑस्ट्रेलिया ✅
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किसने शरणार्थियों के स्वागत के प्रयास के लिए ‘UNESCO शांति पुरस्कार’ जीता है?
(A) अल्वारो लारिया
(B) एंजेला मोर्केल ✅
(C) आगस्त तानो कुआमें
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में ड्रीम सेटगो ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
(A) विराट कोहली
(B) अक्षय कुमार
(C) सौरव गांगुली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में एशिया कप 2022 के लिए अंतरिम मुख्य कोच कौन बने है?
(A) कपिल देव
(B) VVS लक्ष्मण ✅
(C) सुनील गावस्कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किसने ‘आजादी क्वेस्ट’ ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम लांच किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) एस जयशंकर
(C) अनुराग ठाकुर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दवाओं की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) गुजरात
(B) केरल ✅
(C) हरियाणा
(D) कर्नाटक
Q.15. हाल ही में किस देश के कोर्ट ने प्रधानमंत्री को पद से निलंबित कर दिया है?
(A) फ्रांस
(B) मलेशिया
(C) थाईलैंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
करंट अफेयर्स 26 अगस्त 2022 के 7 नये प्रश्न
1. महिला समानता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 23 अगस्त
(B) 25 अगस्त
(C) 26 अगस्त ✔️
(D) 30 अगस्त
2. यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) इमैनुएल मैक्रों
(B) एंजेला मर्केल ✔️
(C) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(D) जो बाइडन
3. अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस (International Dog Day) कब मनाया जाता है?
(A) 26 अगस्त ✔️
(B) 24 अगस्त
(C) 27 अगस्त
(D) 29 अगस्त
4. IMF में कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सुरजीत भल्ला
(B) अरविंद सुब्रमण्यम
(C) रघुराम राजन
(D) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ✔️
5. किस नेता की पुण्यतिथि पर ‘न्यू इंडिया’ पुस्तक का विमोचन किया गया?
(A) सुषमा स्वराज
(B) मनोहर पर्रिकर
(C) अरुण जेटली ✔️
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
6. भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ दो रेलवे परियोजनाओं के लिए परामर्श अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) बांग्लादेश ✔️
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भूटान
7. किस वरिष्ठ नेता ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है?
(A) सचिन पायलट
(B) अशोक गहलोत
(C) जयराम रमेश
(D) गुलाम नबी आज़ाद ✔️