Current Affairs 26 August 2022

11 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 26 अगस्त 2022 (शुक्रवार) ?

Q.1. हाल ही में विश्व गुजराती भाषा दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 21 अगस्त
(B) 24 अगस्त ✅
(C) 22 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड ✅
(D) उत्तर प्रदेश

Q.3. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहां भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया है?
(A) सूडान
(B) पराग्वे ✅
(C) श्रीलंका
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में किस राज्य ने अवैध शराब, नशीली दवाओं के व्यापार के लिए एंटी नारकोटिक्स फ़ोर्स का गठन किया है?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) मध्य प्रदेश

Q.5. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को 2022 लिबर्टी मैडल दिया जायेगा?
(A) रूस
(B) यूक्रेन ✅
(C) इटली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में U-20 जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) जापान ✅
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए ईशा आउटरीच के साथ समझौता किया है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में भारत का पहला नाइट सफारी और जैव विविधता पार्क कहां बनाया जाएगा?
(A) भोपाल
(B) लखनऊ ✅
(C) हैदराबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9. हाल ही में DRDO और भारतीय नौसेना ने VL-SRSAM मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण कहां किया है?
(A) ओडिशा ✅
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में जेम्स वेब टेलीस्कोप’ ने किस गृह की नई तस्वीरें खीचीहैं?
(A) शनि
(B) वृहस्पति ✅
(C) मंगल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया है?
(A) हरिद्वार
(B) नई दिल्ली
(C) फरीदाबाद ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में अडानी समूह ने NDTV में कितने फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?
(A) 17.9%
(B) 29.2% ✅
(C) 55.18%
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में HPCL ने गोबर से संपीडित अपने पहली बायोगैस परियोजना को कहां शुरू किया है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) सांचोर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब ✅
(C) हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में विक्रम दोराईस्वामी किस देश में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त हुए हैं?
(A) फ्रांस
(B) मलेशिया
(C) UK ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

करंट अफेयर्स 26 अगस्त 2022 के 8 नये प्रश्न

1. पद्म विभूषण स्वर्गीय अरुण जेटली के चुनिंदा लेखों के संकलन ‘न्यू इंडिया’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) एम वेंकैया नायडू ✔️
(C) राजनाथ सिंह
(D) एस जयशंकर

2. हाल ही में,8वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है?
(A) अहमदाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) फोर्टालेजा
(D) ब्रासीलिया ✔️

3. एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के आधिकारिक राष्ट्रीय टीम प्रायोजक के रूप में अनुबंध किसने हासिल किया है?
(A) एमपीएल (MPL)
(B) फेयरप्ले न्यूज ✔️
(C) जिओ (JIO)
(D) सैमसंग

4. एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) वी.वी.एस लक्ष्मण ✔️
(C) अनिल कुंबले
(D) हरभजन सिंह

5. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(A) आंध्र प्रदेश ✔️
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

6. भारत की पहली समग्र शूटिंग रेंज का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) आईएनएस कलिंग
(B) आईएनएस वीरभु
(C) आईएनएस विराट
(D) आईएनएस कर्ण ✔️

7. भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
(A) रामकेश निषाद
(B) भूपेंद्र सिंह चौधरी ✔️
(C) अजीत सिंह पाल
(D) जसवंत सैनी

8. ‘लिबर्टी मेडल 2022’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ✔️
(B) जो बाइडन
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इमैनुएल मैक्रों

Leave a Reply