Current Affairs 25 August 2022

8 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 25 अगस्त 2022 (गुरूवार) ?

Q.1. हाल ही में ‘दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 20 अगस्त
(B) 23 अगस्त ✅
(C) 21 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में किस राज्य में जलापूर्ति में सुधार के लिए भारत ने ADB के साथ 96.3 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश ✅
(D) उत्तर प्रदेश

Q.3. हाल ही में नाविकों की सुगम आवाजाही के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान ✅
(C) श्रीलंका
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में सुरक्षाबल के महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) RS गांधी
(B) संजय अग्रवाल
(C) प्रवीण छाबडा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में किस देश की सेना ने कर्नल अब्दलाय माईगा को अपना अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
(A) सूडान
(B) माली ✅
(C) मोरक्को
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में U-18 चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कौनसा पदक जीता है?
(A) कांस्य ✅
(B) स्वर्ण
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. हाल ही में किसने चीनी के विकल्प ‘जाइलिटोल’ के उत्पादन के लिए नई विधि का विकास किया है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपुर
(C) IIT गुवाहाटी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में NII के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) विनायक पई
(B) देबाशीष मोहंती ✅
(C) इन्दरमीत गिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9. हाल ही में गोदरेज एग्रोवेट ने असम मणिपुर और किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) त्रिपुरा ✅
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में क्रेडिट सुइस के नए CFO कौन बने हैं?
(A) आशीष धवन
(B) दीक्षित जोशी ✅
(C) मुकुल जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक कहां होगी?
(A) बीजिंग
(B) नई दिल्ली
(C) ताशकंद ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में भारत ने किस नृत्य को UNESCO की सूची में शामिल करने के लिए नामित किया है?
(A) भांगड़ा
(B) गरबा ✅
(C) कठपुतली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन कहां किया गया है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही में इलस्ट्रेटेड रिपोर्टिंग में 2022 का पुलित्जर पुरस्कार किसने जीता है?
(A) नितिन परांजपे
(B) फहमीदा अजीम ✅
(C) संजीव सान्याल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) ईरान ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

करंट अफेयर्स 25 अगस्त 2022 के 7 नये प्रश्न

1. यूनाइटेड किंगडम (UK) में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अखिलेश मिश्रा
(B) विक्रम दोराईस्वामी ✔️
(C) मनोज कुमार भारती
(D) प्रशांत पिसे

2. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया है?
(A) पंजाब ✔️
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखंड

3. बांग्लादेश मूल की फहमीदा अजीम ने किस श्रेणी के तहत पुलित्जर पुरस्कार 2022 जीता है?
(A) ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी
(B) कमेंट्री
(C) इलस्ट्रेटेड रिपोर्टिंग और कमेंट्री ✔️
(D) एडिटोरियल राइटिंग

4. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने हाल ही में किस ग्रह की नई तस्वीरें खींची हैं?
(A) मंगल
(B) बृहस्पति ✔️
(C) शनि
(D) शुक्र

5. हाल ही में किस राज्य ने अवैध शराब, नशीली दवाओं के व्यापार की जांच के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है?
(A) गुजरात
(B) झारखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश ✔️

6. निम्नलिखित में से कौन सा देश यूरोपीय संघ में फास्टेस्ट एजिंग कंट्री (तेजी से बूढ़ा होने वाला देश) बन गया है?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) पुर्तगाल ✔️
(D) बेल्जियम

7. अंतरिक्ष गतिविधि की निगरानी के लिए भारत की पहली वेधशाला किस राज्य में स्थापित की जाएगी?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड ✔️

Leave a Reply