Current Affairs 24 August 2022

11 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 24 अगस्त 2022 (बुधवार) ?

Q.1. हाल ही में आतंकवाद के पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस कब मनाया गया है?
(A) 18 अगस्त
(B) 21 अगस्त ✅
(C) 19 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में किस राज्य के मिथिला मखाना’ को GI टैग प्रदान किया गया है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार ✅
(D) उत्तर प्रदेश

Q.3. हाल ही में 23वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन कहां हुआ है?
(A) पुणे
(B) भोपाल ✅
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने किस राज्य में हिंसा के पीड़ितों के लिए पेंशन की घोषणा की है?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) केरल ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया जायेगा?
(A) USA
(B) कनाडा ✅
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में क्रिप्टो कप में आर प्रज्ञानंद ने किसे हराया है?
(A) मैग्नस कार्लसन ✅
(B) हर्षित राजा
(C) आर राजा ऋत्विक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. हाल ही में नय्यारा नूर का निधन हुआ है वे कौन थी?
(A) लेखक
(B) पत्रकार
(C) गायिका ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया का समुद्री अभ्यास कहां संपन्न हुआ है?
(A) भोपाल
(B) पर्थ ✅
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9. हाल ही में मोक्षधाम योजना किस राज्य में शुरू की गयी है?
(A) हिमाचल प्रदेश ✅
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में बिल गेट्स फाउंडेशन ने किसे अपने न्यासी बोर्ड में नामित किया है?
(A) श्वेता सिंह
(B) आशीष धवन ✅
(C) मुकुल जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप विकसित करेगी?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) मध्य प्रदेश

Q.12. हाल ही में किस समूह के प्रमुख तेनजिन लेकफेल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आये हैं?
(A) NATO
(B) BIMSTEC ✅
(C) WTO
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में भारत की पहली स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन ईधन सेल बस कहां लांच हयी है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) पुणे ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही में अब्दुल गफ्फार नाडियावाला का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) फिल्म निर्माता ✅
(C) गायक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(A) फ्रांस
(B) उरुग्वे
(C) पराग्वे ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

करंट अफेयर्स 24 अगस्त 2022 के 10 नये प्रश्न

प्रश्न 1. प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 21 अगस्त
(B) 22 अगस्त
(C) 23 अगस्त ✔️
(D) 24 अगस्त

प्रश्न 2. भारत ने गरबा नृत्य को युनेस्को की सांस्कृतिक सूची में शामिल किये जाने के लिये नामित किया है। यह किस राज्य का प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
(A) गुजरात ✔️
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

प्रश्न 3. 14 से 21 अगस्त, 2022 तक आयोजित खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी (IOAA) पर 15वाँ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत किस स्थान पर रहा है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे ✔️
(D) चौथे

प्रश्न 4. 20 से 26 अगस्त, 2022 तक 65वाँ राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(A) युगांडा
(B) कनाडा ✔️
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया

*प्रश्न 5. 23 अगस्त, 2022 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने VL-SRSAM का सफल परीक्षण किया गया है, वह है–
(A) हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल
(B) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
(C) सतह से सतह में मार करने वाली मिसाइल
(D) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ✔️

प्रश्न 6. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला किस देश में स्वामी विवेकानंद और स्वतंत्रता सेनानी पांडुरंग खानखोजे की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) मैक्सिको ✔️
(D) जापान

प्रश्न 7. 22 अगस्त से 05 अक्टूबर, 2022 तक किस राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा?
(A) राजस्थान ✔️
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

*प्रश्न 8. हाल ही में सैयद सिब्ते रजी का निधन हो गया। ये थे–
(A) वैज्ञानिक
(B) राजनेता ✔️
(C) चिकित्सक
(D) खिलाड़ी

प्रश्न 9. किस राज्य में भारत की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरुकता वेधशाला स्थापित की जाएगी?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) उत्तराखंड ✔️

प्रश्न 10. 21 से 23 अगस्त, 2022 तक 11वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस-2022 का आयोजन कहां किया गया है?
(A) ग्वालियर ✔️
(B) भोपाल
(C) रायपुर
(D) पटना

Leave a Reply