▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 23 अगस्त 2022 (मंगलवार) ?
Q.1. हाल ही में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 18 अगस्त
(B) 21 अगस्त ✅
(C) 19 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्तेरजी का निधन हुआ है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड ✅
(D) उत्तर प्रदेश
Q.3. हाल ही में किसने ‘एक्वा बाजार’ का शुभारम्भ किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) पुरुषोत्तम रुपाला ✅
(C) एस जयशंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस राज्य ने राज्य कर्मचारियों के DA में 03% की वृद्धि की घोषणा की है?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किस देश ने 750 बिलियन डॉलर के जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल बिल पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) कनाडा
(B) USA ✅
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किसने भारत का पहला गोल्ड और सिल्वर फंड पेश किया है?
(A) एडलवाइस म्यूचुअल फंड ✅
(B) इंडिया इन्फोलिन
(C) एक्सिस म्यूचुअल फंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में समर बदरू बनर्जी का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) गायक
(C) फुटबॉलर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किस कंपनी को ‘एशियाज बेस्ट एम्पलॉयर ब्रांड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(A) BPCL
(B) NTPC ✅
(C) HPCL
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में BRO किस राज्य में स्टील स्लैंग रोड का निर्माण करेगा?
(A) अरुणाचल प्रदेश ✅
(B) जम्मू कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में AAI ने किसे अधिवक्ता नियुक्त किया है?
(A) श्वेता सिंह
(B) संजय महला ✅
(C) मुकुल जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने कला मन नामक पुस्तक का लोकार्पण किया है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) राजस्थान ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने चांगवोंग 2022 निशानेबाजी विश्वकप में कांस्य पदक जीता है?
(A) अवनि लेखरा
(B) सिंहराज अधाना ✅
(C) राहुल जाखड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में स्कॉटलैंड संग्रहालय ने भारत को कितनी प्राचीन कलाकृतियां लौटाने के लिए समझौता किया है?
(A) 09
(B) 05
(C) 07 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है?
(A) सुषमा स्वराज
(B) भगत सिंह ✅
(C) कल्याण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर सद्भावना दिवस मनाया गया?
(A) इंदिरा गांधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गांधी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं