Current Affairs 22 August 2022

11 / 100

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 22 अगस्त 2022 (सोमवार) ?

Q.1. हाल ही में विश्व मच्छर दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 17 अगस्त
(B) 20 अगस्त ✅
(C) 18 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में बीज वितरण के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड ✅
(D) उत्तर प्रदेश

Q.3. जनवरी 2023 में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) मुंबई
(B) इंदौर ✅
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में किस राज्य के पहले आदिवासी उपन्यासकार ‘नारायण’ का निधन हुआ है?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) केरल ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में किसने ‘यमुना पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) गजेन्द्र सिंह शेखावत ✅
(C) एस जयशंकर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में भारत किस देश से छह TU-160 लंबी दूरी के बमवर्षक खरीदेगा?
(A) रूस ✅
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जापान

Q.7. हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) एक ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कौनसी बनीं
(A) गोएयर
(B) विस्तारा ✅
(C) स्पाइसजेट
(D) इनमें से कोई नहीं

**Q.9. हाल ही किस देश ने पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है?

(A) पाकिस्तान ✅
(B) वियतनाम
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया

Q.10. हाल ही में विश्व U-20 चैम्पियनशिप 2022 में किस महिला पहलवान ने रजत पदक जीता है?
(A) दिव्या मलिक
(B) प्रिया मलिक ✅
(C) बविता कुमारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण आजीविका पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) छत्तीसगढ़ ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने चांगवोंग 2022 निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) अवनि लेखरा
(B) राहुल जाखड ✅
(C) पूजा अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में मादक पदार्थों के तस्करों से जुडा भारत का पहला ‘NIDAAN’ नामक पोर्टल किस संस्था ने लांच किया है?
(A) NIA
(B) NCRB
(C) NCB ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही में कहां आत्मनिरीक्षण: सशस्त्र बल न्यायाधिकरण पर एक संगोष्ठी कहां आयोजित की गयी है?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली ✅
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में कहां महंगाई रिकॉर्ड 10 फीसदी के पार पहंची है?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) ब्रिटेन ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

करंट अफेयर्स 22 अगस्त 2022 के 10 नये प्रश्न

प्रश्न 1. प्रतिवर्ष दुनियाभर में विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 19 अगस्त
(B) 20 अगस्त ✔️
(C) 21 अगस्त
(D) 22 अगस्त

प्रश्न 2. ‘नमस्ते’ योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और किस मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ✔️

प्रश्न 3. हाल ही में लॉन्च किए गए ‘मत्स्यसेतु’ मोबाइल एप के ऑनलाइन मार्केट प्लेस फीचर का नाम क्या है?
(A) एक्वा बाज़ार ✔️
(B) फिश बाज़ार
(C) बिग बाज़ार
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4. हाल ही में चर्चा में रही मनीषा कल्याण किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल ✔️
(D) निशानेबाज

प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण आजीविका पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़ ✔️
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा

प्रश्न 6. 19 अगस्त, 2022 से 08 सितंबर 2022 तक किस देश में एक्सरसाइज पिच ब्लैक 2022 आयोजित किया जा रहा है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) नीदरलैंड्स
(C) मलेशिया
(D) ऑस्ट्रेलिया ✔️

प्रश्न 7. 21 अगस्त, 2022 को महिला पुलिस का 10वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?
(A) मुंबई
(B) शिमला ✔️
(C) गोवा
(D) जयपुर

प्रश्न 8. हाल ही में अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी है?
(A) अंतिम पंघल ✔️
(B) गीता फोगाट
(C) बबीता फोगाट
(D) अल्का तोमर

प्रश्न 9. हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सचिव किसे नियुक्त किया है?
(A) कपिल देव त्रिपाठी
(B) रमेश दयाल राठी
(C) राजेश वर्मा ✔️
(D) विष्णु चौधरी

प्रश्न 10. चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा?
(A) शहीद भगतसिंह ✔️
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सुखदेव
(D) बाल गंगाधर तिलक

Leave a Reply