▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
? 19 अगस्त 2022 (शुक्रवार) ?
Q.1. हाल ही में पारसी नव वर्ष’ कब मनाया गया है?
(A) 15 अगस्त
(B) 17 अगस्त ✅
(C) 16 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में विलियम रूटो’ ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
(A) कुवैत
(B) फिलीपींस
(C) केन्या ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
**Q.3. हाल ही में किसने मेक इंडिया नंबर 1 मिशन शुरू किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अरविंद केजरीवाल ✅
(C) योगी आदित्यनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में भारत थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक कहां आयोजित हुयी है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) बैंकॉक ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही मास्टरकार्ड ने कितने बैडमिन्टन खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल किया है?
(A) 02
(B) 04 ✅
(C) 03
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में भारत का पहला 3D प्रिंटेड मानव कॉर्निया कहां विकसित हुआ है?
(A) हैदराबाद ✅
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में सुलतान अजलान शाह कप का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) मलेशिया ✅
(D) श्री लंका
Q.8. हाल ही में ‘वीर दुर्गादास राठौड़’ की प्रतिमा का अनावरण किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह ✅
(C) एस जयशंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में IFFM-2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता है?
(A) रणवीर सिंह ✅
(B) अक्षय कुमार
(C) सिद्धार्थ मल्होत्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
(A) इंग्लैंड
(B) आयरलैंड ✅
(C) न्यूजीलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को 2% आरक्षण देने की घोषणा की है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) कर्नाटक ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत का पहला मैत्री स्टार्टअप किसने लांच किया है?
(A) मुकेश अंबानी
(B) रतन टाटा ✅
(C) अजीम प्रेमजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में व्लादिमीर पुतिन की जीवनी पुतिन हिज लाइफ एंड टाइम्स’ किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) रिचर्ड हैस
(B) एंड्रयू रसेल
(C) फिलिप शॉट ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में एशिया के सबसे बड़े कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का संचालन कहां शुरू हुआ है?
(A) भोपाल
(B) संगरूर ✅
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल किस राज्य ने शुरू की है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं